उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट विकासखंड बेतालघाट की ब्लॉक चिकित्सा ईकाई है जो नैनीताल जनपद के दुर्गम क्षेत्र में स्थित है। चिकित्सालय द्वारा विकासखण्ड में चिकित्सा सेवायें देने के साथ ही मातृत्व एवं शिशु कल्याण, परिवार नियोजन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है।
यह चिकित्सालय बिना किसी भेदभाव के चिकित्सा एवं अन्य सुविधायें प्रदान करता है। चिकित्सालय प्रबंधन समिति सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु प्रतिबद्ध है।
प्रभारी का नाम : डॉ. सतीश पंत, 7409074096
ग्रीष्मकालीन (मार्च से अक्टूबर)- प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
राजकीय अवकाश के दिन प्रातः 8 बजे से 11 .30 बजे तक, रविवार अवकाश
शीतकालीन (नवम्बर से फ़रवरी)- प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक
राजकीय अवकाश के दिन प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक, रविवार अवकाश
आपातकालीन सेवाएं : प्रतिदिन , 24 घण्टे
कार्यालय समय : प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक
यह चिकित्सालय आई.पी.एच.एस मानकों के अनुरूप सेवाएं देने हेतु प्रतिबद्ध है।
Community Health Centre Betalghat
Betalghat, Nainital, Uttarakhand, India
This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies.