उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
दल- गरमपानी
डॉ. दीपक सती (चिकित्सक)- 9761803189
डॉ. करमजीत कौर (महिला चिकित्सक)
जीतेन्द्र जोशी (उपचारक)
गीता पांडे (फार्मासिस्ट)
विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण
एवं चिरकालिक, गंभीर तथा सामान्य व्याधियों का निदान, चिकित्सा एवं सक्षम चिकित्सा ईकाईयों को संदर्भन, जन्मजात विकार, अनुवांशिक रोग, विकास में रुकावट, खून की कमी, विकलांगता की स्थिति सहित 30 से अधिक प्रकार की रोग अवस्थाओं में निःशुल्क उपचार की सुविधा, सर्जरी एवं विशेषज्ञ उपचार हेतु अस्पताल लाने ले जाने की सुविधा
अदिति
ब्लॉक समन्वयक: विनोद जोशी
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर : रोहित कुमार
डॉट्स प्रणाली के अंतर्गत टीबी रोगियों के मुफ्त निदान एवं उपचार
हर सूचित टीबी रोगी, जो कि एंटी-टीबी उपचार ले रहा है, उसे पोषण सहायता के लिए 500/- रुपये प्रति माह का वित्तीय प्रोत्साहन (इंसेंटिव) प्रदान किया जाता है। लाभार्थी के बैंक खाते में प्रोत्साहन (इंसेंटिव) प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना के माध्यम से वितरित किए जाते हैं।
संस्थागत प्रसवों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रसव के 48 घण्टों के भीतर जननी को रू० 1400/- का प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
घरेलू प्रसव हेतु (स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट द्वारा) रू० 500/- की प्रोत्साहन राशि (केवल बी.पी.एल. धारक)
संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करने (रू० 300/-) एवं मानकों अनुरूप प्रसव पूर्व जांचें पूर्ण करने में सहयोग करने (रू० 300/-) पर आशा को प्रोत्साहन राशि।
लाभार्थी के बैंक खाते में प्रोत्साहन प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रदान किया जाता है ।
सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसव के 4 सप्ताह तक जांचें, निदान, उपचार, जांच एवं प्रसव हेतु लाने ले जाने की सुविधा, प्रसव सुविधा, भोजन आदि निःशुल्क दी जाती है।
नवजात शिशु हेतु जन्म के 1 वर्ष तक सभी स्वास्थ्य सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध हैं।
प्रत्येक माह की निश्चित नवीं तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल एवं जांचें, चिकित्सकों द्वारा दूसरी या तीसरी तिमाही की सभी गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच, सभी उपयुक्त नैदानिक सेवाएं, उपयुक्त नैदानिक स्थितियों के लिए स्क्रीनिंग, कोई भी नैदानिक स्थितियां जैसे कि रक्ताल्पता, गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप, गर्भावधि मधुमेह आदि का उचित प्रबंधन, उच्च ज़ोखिम गर्भधारण की पहचान और लाइन-सूची करना आदि।
परिवार नियोजन शिविर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित किये जाते है। वर्तमान में शिविरों का दिवस निम्न है -
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट : प्रत्येक द्वितीय मंगलवार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी : प्रत्येक तृतीय गुरूवार
प्रत्येक कार्यदिवस पर सभी चिकित्सा ईकाईयों पर चिकित्सकों, ए.एन.एम. अथवा सक्षम कर्मचारी द्वारा निःशुल्क परामर्श। परिवार नियोजन सामग्री यथा निरोध, ओरल पिल्स सभी चिकित्सा ईकाईयों में निःशुल्क उपलब्ध है। कॉपर टी, इंजेक्टेबल अथवा गर्भ निरोधन के अन्य उपायों हेतु चिकित्सक, उपचारिका अथवा ए.एन.एम. से संपर्क करें।
Community Health Centre Betalghat
Betalghat, Nainital, Uttarakhand, India
Copyright © 2022 Community Health Centre Betalghat - All Rights Reserved.
@jashnEzindagi
This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies.